बिहार बोर्ड की लापरवाही से सैकड़ों लड़कियों के बीच एक लड़का इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होने को विवश है। विजय शकर राय महिला कालेज परीक्षा केन्द्र पर कुल 641 छात्राओं के बीच एक छात्र दीपक कुमार रौल नं.- 30033 परीक्षा में शामिल है। दीपक ने बताया कि वह एसएमजीएस कालेज का छात्र है। उसे प्राप्त प्रवेश पत्र में दीपक कुमार के स्थान पर बोर्ड की गलती से दीपक कुमारी हो गया है। कालेज प्रभारी द्वारा नाम शुद्धिकरण तात्कालिक रूप से किया गया, परंतु केन्द्र का खामियाजा भुगतना ही पड़ रहा है। बताते चलें कि उक्त छात्र के प्रवेशपत्र पर मेल की जगह फिमेल भर दिया गया है। इधर शहर के एसएमएसजी कालेज, प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय एवं रंगलाल उच्च विद्यालय शेरघाटी में शातिपूर्ण परीक्षा संचालित है।
Breaking News
Thursday, 21 February 2013
परीक्षा दे रही लड़कियों के बीच एक लड़का
बिहार बोर्ड की लापरवाही से सैकड़ों लड़कियों के बीच एक लड़का इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होने को विवश है। विजय शकर राय महिला कालेज परीक्षा केन्द्र पर कुल 641 छात्राओं के बीच एक छात्र दीपक कुमार रौल नं.- 30033 परीक्षा में शामिल है। दीपक ने बताया कि वह एसएमजीएस कालेज का छात्र है। उसे प्राप्त प्रवेश पत्र में दीपक कुमार के स्थान पर बोर्ड की गलती से दीपक कुमारी हो गया है। कालेज प्रभारी द्वारा नाम शुद्धिकरण तात्कालिक रूप से किया गया, परंतु केन्द्र का खामियाजा भुगतना ही पड़ रहा है। बताते चलें कि उक्त छात्र के प्रवेशपत्र पर मेल की जगह फिमेल भर दिया गया है। इधर शहर के एसएमएसजी कालेज, प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय एवं रंगलाल उच्च विद्यालय शेरघाटी में शातिपूर्ण परीक्षा संचालित है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment